बरेली, नवम्बर 9 -- एसआरएम्एस रिद्धिमा में रविवार को नाटक हम तुम का मंचन हुआ। इमेंस आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी लखनऊ की ओर से प्रस्तुत यह नाटक रूसी नाटककार एलेक्सी अर्बुजोव के लिखे नाटक द ओल्ड वल्र्ड पर आधारित है। इसे राहील भारद्वाज ने हिंदी में अनुवाद किया। दो अंधेड़ उम्र के व्यक्तियों की कहानी पर आधारित इस नाटक की पृष्ठभूमि एक सैनिटोरियम है, जहां 55 वर्षीय डॉ. सरदार सिंह भुल्लर ( गोविंद सिंह यादव) अपने एकाकी जीवन और सेनिटोरियम के काम काज में व्यस्त हैं, दूसरी तरफ 49 वर्षीय सरिता ( मयूरी द्विवेदी) हैं, जो जीवन में भरपूर उत्साही और स्वतंत्र विचारों वाली है। उनकी डॉ. भुल्लर से मुलाकात होती है और डॉ. भुल्लर की शांत अनुशासित जिंदगी में हलचल पैदा करती है। नाटक छोटी मोटी नोक झोक से भरपूर है। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, आशा...