वाराणसी, अप्रैल 22 -- वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम ने बकाए किराए के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। एक साल से किराया न देने पर बेनिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सील कर दिया। यहां मौजूद सभी 30 दुकानों पर ताला जड़ दिया। इन पर निगम का करीब 25 लाख रुपये किराया बकाया है। दो दुकानदारों ने तो बीते 25 साल से धेला नहीं नहीं है। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों और दुकानदारों के बीच नोकझोंक बहस भी हुई। पान दरीबा पुलिस चौकी के पास स्थित बेनिया शॉपिंग कॉम्पलेक्स के भू-तल पर 16 और प्रथम तल पर 14 दुकानें हैं। इन पर नगर निगम का बीते वित्तीय वर्ष (2024-25) का किराया बकाया है। सोमवार को सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, एसीपी गौरव कुमार और अपर नगर मजिस्ट्रेट आनन्द मोहन उपाध्याय पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस पर वहां व्यापारियों में हड़कंप मच गया। कुछ व्यापारियों ने सीलि...