मुरादाबाद, अगस्त 19 -- नगर निगम अधिकारियों की चेतावनी के बाद भी टाउन हॉल पर अवैध तरीके से मंगल बाजार लगाया जा रहा है। मंगलवार सुबह से ही फड़ विक्रेताओं ने अपनी-अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दीं। दोपहर 11 बजते-बजते टाउन हाल पर जाम के हालात बनने शुरू हो गए। नगर निगम के प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम के नेतृत्व में नईम हैदर, राकेश कुमार और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। एनाउंसमेंट कर 30 मिनट के भीतर सामान हटाने की चेतावनी दी। इसके बाद कुछ लोगों की ओर से सामान हटा लिया गया, लेकिन कुछ फड़ सजाए रहे। निगम टीम ने सामान जब्तीकरण की कार्रवाई की। इसके बाद अवैध बाजार हटाया जा सका। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि मंगल बाजार किसी भी कीमत पर लगने नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...