लखनऊ, नवम्बर 21 -- नगर निगम के कैटल कैचिंग दस्ते ने अमीनाबाद थाना क्षेत्र में अवैध डेयरियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा के नेतृत्व में यह अभियान संचालित किया गया। इस दौरान गणेशगंज, हाथीखाना इलाकों में नगर निगम को हल्के प्रतिरोध और नोकझोंक का सामना करना पड़ा। स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई पूरी की गई। एक जगह तो वाहन में भरे जा रहे मवेशियों को छुड़ाने के लिए पशुपालक नगर निगम कर्मचारियों से भिड़ गए। अभियान के दौरान कुल 08 भैंस,7 गाय, 1 बछिया जब्त की गई, जिन्हें ठाकुरगंज स्थित कांजी हाउस में निरुद्ध किया गया है। इन पशुओं को केवल निर्धारित जुर्माना जमा करने के बाद ही छोड़ा जाएगा। पशु कल्याण अधिकारी के अनुसार यह कार्रवाई आईजीआरएस पोर्टल व स्थानीय नागरिकों की शिकायतों के आधार पर की गई थी। शिकायतों में कहा ग...