लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- न्यायालय के आदेश के बाद हरकत में आए लोक निर्माण विभाग ने तहसील प्रशासन व पुलिस बल के सहयोग से लोक निर्माण भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटवाए जाने का कार्य किया। सोमवार को लोक निर्माण विभाग ने तहसील व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और नोकझोंक के बीच अवैध अतिक्रमण को हटाया। मुरारखेड़ा निवासी हरप्रीत सिंह ने न्यायालय में कृषि भूमि के आगे लोक निर्माण विभाग में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मामला दायर किया था। जिस पर लोक निर्माण विभाग की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस भी जारी हुए। लेकिन उन नोटिसों पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया और अवैध अतिक्रमण को खाली नहीं किया। पीड़ित ने लगातार न्यायालय का सहारा लिया। इस पर न्यायालय ने लोक निर्माण विभाग को नोटिस जारी कर लोक निर्माण भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किय...