नोएडा, दिसम्बर 13 -- कोहरे और सर्दी में सड़क हादसों को रोकने के लिए नोएडा में एमपी-2 एलिवेटेड रोड और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे समेत पांच सड़कों पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट कम की जाएगी। यह व्यवस्था अगले सप्ताह 15 दिसंबर की रात 12 बजे से लागू होगी, जो 15 फरवरी 2026 की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नई स्पीड लिमिट के तहत कैमरे सेट करने के लिए नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिख दिया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, एमपी टू एलिवेटेड रोड के अलावा मास्टर प्लान रोड नंबर-1 पर सेक्टर-3 रजनीगंधा अंडरपास से सेक्टर-57 चौराहे तक, मास्टर प्लान रोड नंबर-2 पर सेक्टर-16ए फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-61 अंडरपास तक और डीएससी रोड पर सेक्टर-1 से फेज टू तक यह नियम लागू होगा। यह भी पढ़ें- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कितना होगा कार का टोल टै...