नोएडा। निशांत कौशिक, नवम्बर 1 -- लोन और गेमिंग ऐप के जरिये पूरे देश में लाखों लोगों से 1400 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले चीनी नागरिकों के गैंग का खुलासा करने वाले नोएडा एसटीएफ के इंस्पेक्टर सचिन कुमार को दक्षता पदक मिलेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से उन्हें यह पदक स्पेशल जांच के लिए दिया जाएगा। बिहार के सीतामढ़ी स्थित नेपाल बॉर्डर पर 11 जून 2022 को चीन के दो नागरिक पकड़े गए थे। दोनों से पूछताछ में सामने आया है कि वे नोएडा के घरबरा गांव में बने एक क्लब में रहे थे। क्लब का संचालन जॉनसन करता था, जिसका असली नाम हिझुआंग-झुआंग है। वह चीन के हुबेई प्रांत का रहने वाला है। उसी ने गेस्ट हाउस के मालिक मनीष नागर से अनुबंध किया था। इसके बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने गुरुग्राम के फाइव स्टार होटल से सुफाई और उसकी नागालैंड की प्रेमिका पेटेख रेनुओ को गिर...