नोएडा, अक्टूबर 9 -- स्पोर्ट्स सिटी के फ्लैट खरीदारों की बाधा करीब चार वर्ष बाद दूर होती नजर आ रही है। नोएडा प्राधिकरण से सेक्टर-150 में गोदरेज बिल्डर की एक परियाजना को अधिभोग प्रमाणपत्र मिलने की उम्मीद है। ऐसा होने पर करीब 450 फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो जाएगा। सेक्टर-150 के एससी-2 भूखंड पर गोदरेज बिल्डर की ब्रिक राइज परियोजना है। पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने नोएडा प्राधिकरण को इस परियोजना के लिए सशर्त कुछ हिस्से का अधिभोग प्रमाणपत्र जारी करने के आदेश दिए थे। स्पोर्ट्स सिटी की किसी परियोजना को अधिभोग प्रमाणपत्र जारी करने का उच्चतम न्यायालय का यह पहला आदेश है। उच्चतम न्यायालय के आदेश का प्राधिकरण के अधिकारी अध्ययन कर रहे हैं। प्राधिकरण के अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि अगले महीने तक इस परियोजना को अधिभोग प्रमाणपत्र जारी हो सकता है...