नोएडा, मई 22 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा स्टेडियम में एक दर्जन से अधिक सीरिंज और एंटी एलर्जिक इंजेक्शन के वायल मिले। संभवत: इनका इस्तेमाल नशे के लिए किया गया होगा। इस बारे में प्राधिकरण के अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहे। स्टेडियम के बाहर स्थित डॉली पेट्रोल पंप और क्रिकेट स्टेडियम के पीछे के हिस्से में फेनिरामाइन इंजेक्शन के वायल मिले। इसी के आसपास सीरिंज भी फेंकी मिलीं। क्रिकेट स्टेडियम के पीछे पीपल के पेड़ के पास शराब की कई बोतलें मिलीं। इस स्थान पर सुबह और शाम कई लोग आकर टहलते हैं। ऐसे में सीरिंज की निडिल चुभने से लोगों को संक्रमण का खतरा हो सकता है। स्टेडियम में सीरिंज और एलर्जी के इलाज में इस्तेमाल आने वाला इंजेक्शन (दवा) को स्टेडियम में लाना नशेड़ियों का काम हो सकता है, क्योंकि ऐसे लोगों द्वारा एलर्जी की दवा का उपयोग नशे के लिए कि...