नोएडा, नवम्बर 28 -- नोएडा। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में नोएडा बिजनेस और सांस्कृतिक कार्यक्रम शुक्रवार को शुरू हुआ। कार्यक्रम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार की समृद्ध विरासत पर आधारित है। कार्यक्रम के माध्यम से तीनों राज्यों की संस्कृति, कला और परंपराओं को एक मंच देखने का मौका मिलेगा। अलग-अलग स्थानों से 300 से अधिक व्यापारी और अन्य लोग भाग लेंगे। उत्सव में क्षेत्रीय कला, उत्पाद, भोजन, तकनीकी नवाचार और पारंपरिक हुनर प्रदर्शित किए जाएंगे। दर्शकों के लिए प्रमुख आकर्षण लोकनृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही प्रादेशिक व्यंजनों का विशेष व्यंजन उत्सव भी आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...