नोएडा, अप्रैल 21 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में सेमिनार के दौरान कोच को तीन लोगों को रोकना-टोकना भारी पड़ गया। तीनों ने मिलकर कोच को पीटकर घायल कर दिया। उसके कपड़े भी फाड़ दिए। थाना सेक्टर-24 पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित ब्रजेश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कार्रवाई की गुहार लगाई। दो मिनट के वीडियो को जारी करते हुए युवक ने खुद को कोच बताते हुए कहा कि नोएडा स्टेडियम में सोमवार को कोच का सेमिनार हो रहा था। इसमें उनके समेत 45 से ज्यादा कोच ने प्रतिभाग किया था। आरोप है कि तीन कथित कोच ने उनके साथ अभद्रता की। इसका विरोध करने पर तीनों ने मारपीट की। मारपीट में पीड़ित कोच के सीधे हाथ और सिर में चोट आई। पीड़ित कोच ने उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स संघ के पदाधिकारियों से कार्रवाई की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस...