नोएडा, अक्टूबर 30 -- नोएडा, संवाददाता। सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार सुबह रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के आयोजन के कारण नोएडा स्टेडियम के आसपास रास्तों में बदलाव रहेगा। कार्यक्रम के चलते यातायात पुलिस ने सुबह सात बजे से दौड़ समाप्ति तक कुछ मार्गों पर यातायात का डायवर्जन किया है। डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि दौड़ सेक्टर-21ए स्थित स्टेडियम के गेट नंबर-4 से शुरू होकर एडोब चौक से बाएं टर्न कर सेक्टर-12/22 चौक से बाएं टर्न कर स्टेडियम चौक से बाएं टर्न कर मोदी मॉल चौक से बाएं टर्न कर स्टेडियम के गेट नंबर-4 के अंदर प्रवेश कर स्टेडियम परिसर में समाप्त होगी। सेक्टर-12/22/56 से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सेक्टर-10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर-12/22/56 तिर...