दिल्ली, अगस्त 27 -- दिल्ली मेट्रो ने 8 साल बाद किराए में बढ़ोतरी कर दिल्ली और एनसीआर वालों की थोड़ी ही सही पर जेब ढीली की है। नए रेट 25 अगस्त से लागू हो चुके हैं जिसके बाद न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम 64 रुपये होगा। डीएमआरसी ने मेट्रो किराए में 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इसके बाद कईयों के मन में सवाल होगा कि अगर नोएडा से सीपी यानी राजीव चौक शॉपिंग करने जाना हो तो नए रेट के हिसाब से कितना किराया देना होगा या गुरुग्राम ऑफिस या किसी और काम से जाने वालों से मेट्रो कितना वसूलेगी। तो आइए आपको विस्तार से बताते हैं।नोएडा सिटी सेंटर से कनॉट प्लेस का लगेगा इतना किराया नोएडा सिटी सेंटर से कनॉट प्लेस (राजीव चौक) तक की यात्रा के लिए दिल्ली मेट्रो का नया किराया अब एक तरफ की यात्रा के लिए Rs.43 है, जो पहले Rs.40 हुआ करता था। जो या...