अमरोहा, अक्टूबर 31 -- नोएडा से लौटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने मामले में पति के दोस्त और ड्राइवर पर षड्यंत्र रचकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला अल्लापुर सैदीखेल निवासी पूनम देवी ने डिडौली कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि वह अपने पति मुनीश कुमार के साथ बीती 19 अक्तूबर को देर रात नोएडा से अपने निजी वाहन से घर लौट रही थीं। उनके साथ उनकी बहन की बेटी और चालक आकाश कुमार मौर्य थे जबकि पीछे वाली गाड़ी में मुनीश के साथी आकाश कुमार मोर्या व मनीष कुमार थे। दोनों गाड़ियां साथ-साथ चल रही थीं। रास्ते में दोनों गाड़ियां नेशनल हाईवे पर डिडौली में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकीं। इसके बाद दोनों गाड़िय...