गाजियाबाद, अगस्त 7 -- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक मेट्रो चलाने की एक बार फिर तैयारी शुरू हो गई है। राज्य शासन ने इस प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी मांगी है, जिसमें रूट से लागत के अंशदान तक के बारे में पूछा गया है।दस दिन में भेजी जाएगी रिपोर्ट माना जा रहा है कि इसको लेकर शासन स्तर पर जल्द बैठक होगी, जिसमें प्रोजेक्ट पर कोई निर्णय हो सकता है। गाजियाबाद से रोजाना हजारों की संख्या में लोग नोएडा आते-जाते हैं। इस कारण राष्ट्रीय राजमार्ग नौ और नोएडा सेक्टर-62 मार्ग पर रोजाना जाम की समस्या रहती है। इससे निपटने के लिए मेट्रो विस्तारीकरण का विकल्प तलाशा जा रहा है। इसे लेकर पिछले दिनों शासन स्तर पर जीडीए अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद तक मेट्रो चलाने के प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। जीडीए अधिकारियों ने श...