कन्नौज, अक्टूबर 14 -- कन्नौज, संवाददाता। प्रेमी के साथ विवाह रचाने नोयडा से कन्नौज पहुंची युवती को प्रेमी के परिजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और प्रेमी ने भी शादी से साफ इन्कार कर दिया। चौकी व थाने से हताश पीड़ित युवती ने न्याय की आस में एसपी का दरवाजा खटखटाया है। गोरखपुर के जिला कुशीनगर निवासी युवती सोमवार की सुबह एसपी आफिस पहुंची। जहां उसने बताया कि वह नोएडा स्थित एक नमकीन फैक्ट्री में काम कर रही थी। जहां कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक भी काम कर रहा था। इस दौरान युवक ने उसे शादी का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया और तीन साल तक लगातार उसका शारीरिक शोषण किया। शादी का दबाव बनाने पर 8 अक्टूबर को युवक विवाह रचाने के लिये युवती को नोयडा से अपने गांव ले गया। जहां परिजनों के दबाव में उसने न सिर्फ शादी से इन्कार कर दिया ...