हमीरपुर, नवम्बर 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। राठ कोतवाली के स्यावरी मार्ग स्थित कूड़ा घर के पास देर रात एक युवती संदिग्धावस्था में बुरी तरह से जल गई। युवती तीन दिन पूर्व ही नोएडा से लौटी थी। देर रात पुलिस ने उसे सीएचसी राठ में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। युवती सौ फीसदी झुलस चुकी है। आग से झुलसी युवती धनौरी गांव की निवासी बताई जा रही है। देर रात इस युवती को स्यावरी मार्ग स्थित कूड़ा घर के पास जली अवस्था में पाया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए सीएचसी राठ में भर्ती कराया, जहां से युवती को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया है। सीएचसी के डॉक्टरों के मुताबिक युवती सौ फीसदी जल चुकी है। उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। युवती के बारे में यह भी जानकारी मिली ...