एटा, जून 28 -- शनिवार की दोपहर को हाइवे पर आयशर कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे चाचा गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल चाचा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायल की हालात खतरे से बाहर बताई गई है। बाइक सवार नोएडा से फर्रूखाबाद जा रहे थे। फर्रूखाबाद थाना मेरापुर के गांव नगला केल निवासी राहुल नोएडा के सोरखा में रहते हैं। वहीं पर रहकर फूड डिलवरी का काम करते हैं। गर्मी की छुट्टी होने पर भतीजी शिल्पी (12) पुत्री शैलेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू, चार साल का भतीजा शिवांश चाचा राहुल के पास घूमने आए थे। कुछ दिनों बाद स्कूल खुलने हैं। इसे लेकर चाचा राहुल भतीजी, भतीजे को छोड़ने के लिए गांव आ रहे थे। शनिवार दोपहर करीब एक बजे थाना पिलुआ के गांव भदुआ के पास पहुंचे थे वहीं पर आयशर कैंटर ने टक्कर ...