बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- नोएडा से लापता हुए गुलावठी के युवक का तीन माह बाद भी कुछ अतापता नहीं चल सका है। पीड़ित की छोटी बहन ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बुलंदशहर और नोएडा पुलिस से अपने लापता भाई को तलाशने की गुहार लगाई है। लापता युवक को अंतिम बार हरिद्वार में देखा गया था। सदमे में युवक के दादा की भी मौत हो चुकी है। गुलावठी के गांव असावर निवासी मनोज विधूड़ी अपने परिवार के साथ कुछ वक्त पहले ग्रेटर नोएडा चले गए थे। बताया जाता है कि 30 सितंबर को उनका पुत्र अनिकेत घर से कहीं चला गया। परिजन अपने स्तर से उसकी तलाश में जुटे गए। खोजबीन के दौरान अनिकेत की आखिरी लोकेशन हरिद्वार में हर की पेड़ी के पास एक सीसीटीवी कैमरे में देखी गई। इसके बाद से उसका कोई अतापता नहीं है। अनिकेत की छोटी बहन अंशु विधूड़ी ने वीडियो वायरल कर बुलंदशहर पुलिस और नोएडा पुलि...