नोएडा, अगस्त 2 -- नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए यमुना पुश्ता पर बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिए कवायद तेज हो गई। इसकी राह में सबसे बड़ी अड़चन सिंचाई विभाग की एनओसी है। इसको शीघ्र जारी कराने के लिए सांसद डॉ. महेश शर्मा ने एक बार फिर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से मुलाकात की। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा।एयरपोर्ट शुरू होते ही होगी जाम की दिक्कत सांसद ने मांग की है कि इस सड़क के शीघ्र निर्माण की आवश्यकता है। यदि यह नहीं बनती है तो जेवर में बने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू होते ही शहर में जाम की समस्या और गंभीर हो जाएगी। जेवर में बने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रथण चरण का काम पूरा हो चुका है। दावा है कि नवंबर तक एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इसके बाद नोएडा की सड़कों पर ...