नोएडा। हिन्दुस्तान, मई 4 -- नोएडा में रहने वाले और नौकरी करने वालों के लिए एक राहत की खबर है। मोरना स्थित यूपी रोडवेज के नोएडा बस डिपो से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक पहली बार डबल डेकर बसें चलेंगी। परिवहन निगम के अनुसार, 15 मई तक नोएडा डिपो को दो बसें मिल जाएंगी। डबल डेकर होने के कारण इनमें अधिक यात्री सफर कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के अनुसार, नोएडा डिपो से परी चौक तक अभी साधारण बसें चलती हैं, लेकिन 15 मई के बाद डबल डेकर बसों को चलाया जाएगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने शनिवार को कहा कि डबल डेकर बस का एक मुख्य लाभ इसकी बढ़ी हुई यात्री क्षमता है। यह भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक बसों के 3 रूट तय,इन रास्तों का सफर होगा आसान दो स्तरों का उपयोग करके डबल डेकर बसे...