पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- लालपुर/पीलीभीत। ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र में पत्नी और साले की हत्या कर खुद फंदे पर झूल जाने वाले युवक के शव यहां पहुंचे तो कोहराम मच गया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिवार बदहवास है। शव का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बुढ़िया इटौरिया निवासी नारायन लाल की बेटी जसवंती की शादी लगभग चार माह पूर्व गजरौला क्षेत्र के ही गांव नवदिया घिसी निवासी पप्पू लाल पुत्र छोटेलाल के साथ हुई थी। बिसरख में ह्दय विदारक घटना क्रम के बाद पप्पू और उसकी पत्नी जसवंती व छह वर्षीय साले जसवंत का शव यहां पहुंचा। इसके बाद यहां हर किसी की आंख नम हो गई। परिजन बेसुध हैं और कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। पप्पू ने पत्नी जसवंती और साले तेज प्रकाश की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद कमरे में फंदा...