अमरोहा, अगस्त 24 -- नोएडा से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे युवक की रास्ते में गला घोटकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह घर के पास खेत में शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, फोरेंसिक टीम से साक्ष्य एकत्र कराने के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है। मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के गांव जब्दी में किसान झंडू सिंह का परिवार रहता है। उनके परिवार में तीन बेटे धर्मपाल, नेतराम व बब्लू सिंह हैं। लगभग 40 वर्षीय बब्लू सिंह नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता था। उसके परिवार में पत्नी पूनम के अलावा एक बेटा विशाल, बेटी नेहा, राधिका व नंदनी है। यह सभी गांव में बने घर में रहते हैं। बच्चों से मिलने के लिए बब्लू स...