फरीदाबाद, अक्टूबर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में पेयजल समस्या दूर करने की बड़ी योजना सरकारी फाइलों में ही दम तोड़ती दिख रही है। नोएडा स्थित अपर गंगा नहर से फरीदाबाद तक गंगाजल लाने की परियोजना चार महीने से मुख्यमंत्री कार्यालय में अटकी पड़ी है। मंजूरी न मिलने के कारण योजना पर अभी काम शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में शहरवासियों को गंगाजल के लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। शहर में पेयजल आपूर्ति यमुना किनारे लगे 22 रेनीवेल और अलग-अलग इलाकों में लगे करीब 1750 ट्यूबवेलों से की जाती है। प्रतिदिन में 450 एमएलडी पानी की जरुरत है। लेकिन, विभिन्न स्रोतों से 330 एमएलडी ही पानी ही सप्लाई हो पाती है। ऐसे में करीब 120 एमएलडी पानी की कमी के कारण एनआईटी और बड़खल अंतिम छोर तक बहुत कम पानी पहुंचता है। सबसे ज्यादा परेशानी गर्मियों में वार्ड एक,...