नोएडा, दिसम्बर 8 -- -रास्ते की खराब स्थिति मिलने पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने अधिकारियों को लगाई फटकार नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने सोमवार को सेक्टर-94 से लेकर 127 तक सेक्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको नोएडा से कालिंदी कुंज की ओर जाने वाले रास्ते पर सड़क और अन्य चीजें खराब स्थिति में मिलीं। इस पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। सीईओ ने कालिंदी कुंज की ओर जाने वाले प्रवेश वाले रास्ते पर आकर्षक पेंटिंग बनाने के निर्देश दिए। यहां पर लगे बबूल के पेड़ों को भी हटाने के लिए कहा। इस रास्ते पर रात में अंधेरा होने की शिकायतें भी मिलीं। इस पर सीईओ ने यहां आकर्षक लाइटें लगाने के निर्देश दिए। यहां पर सीईओ को अवैध रूप से विज्ञापन के होर्डिंग्स और केबल...