संतकबीरनगर, सितम्बर 12 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के खैरा गाँव निवासी अभिषेक पुत्र संदेश की नोएडा से कमा कर घर आते समय रामपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर मौत हो गई। रेलवे पुलिस द्वारा घर सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। धनघटा थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी अभिषेक (20) पुत्र संदेश पांच महीने पहले नोएडा कमाने गया था। गुरुवार को ट्रेन द्वारा नोएडा से घर के लिए रवना हुआ। रामपुर स्टेशन के करीब पहुंचने वाला था। किसी कार्य से अपने सीट से निकल कर दरवाजे के सामने पहुंचा। इसी दौरान वह फिसल कर नीचे गिर गया और ट्रेन के नीचे चला गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुँची रेलवे पुलिस ने उसके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। बेटे के मौत की खबर सुन परिजनो में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...