नोएडा, अगस्त 24 -- नोएडा सेक्टर-142 से सेक्टर-38ए बॉटेनिकल गार्डन तक चलने वाली मेट्रो लाइन को पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) ने मंजूरी दे दी है। अब मेट्रो रूट के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखा जाएगा। यह एक्वा लाइन मेट्रो का एक्सटेंशन रूट होगा। इस नए रूट पर 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के एमडी डॉ. लोकेश एम ने 30 जुलाई को खुद पीआईबी बोर्ड के सामने इस प्रस्तावित परियोजना का प्रेजेंटेशन दिया था। बैठक में बताया गया था कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे किनारे तेजी से विकास हो रहा है। बहुराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियां स्थापित हो रही हैं। कई आवासीय योजनाएं आ चुकी हैं, इसलिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे के सेक्टरों के लिए मेट्रो चलाने की जरूरत है। एनएमआरसी के अधिकारि...