औरंगाबाद, दिसम्बर 26 -- रफीगंज थाना क्षेत्र के सिहुली पंचायत के चंदौल गांव के 29 वर्षीय मुन्ना कुमार की ग्रेटर नोएडा में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मुन्ना कुमार, महेंद्र यादव के पुत्र थे। रोजगार की तलाश में वह बिहार से सैकड़ों किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा गए थे, जहां वे एक कंपनी में मोबाइल के पार्ट्स जोड़ने का काम करते थे। मंगलवार की शाम ड्यूटी समाप्त कर अपने किराए के कमरे लौट रहे थे, तभी सड़क पार करते समय एक अनियंत्रित बस की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के करीब 15 घंटे बाद स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को इसकी सूचना दी। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। माता सरस्वती देवी और पत्नी किरण देवी रो-रोकर बेहाल हैं। मुन्ना अपने पीछे पत्नी, बेटी प्रियंका, पुत्र प्रतीक और छोटे भाई मुनचुन को छोड़ गए। गांव के लोग उन्हें ...