नोएडा, नवम्बर 25 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में चल रहे निर्वाचक नामावली विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत नोएडा विधानसभा क्षेत्र में अब तक महज 30 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के फॉर्म भरे गए है। प्रशासन के दावे के मुताबिक, 90 फीसदी से अधिक लोगों फॉर्म भरने के लिए दिए जा चुके हैं। दरअसल, गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा, दादरी और जेवर विधानसभा में एसआईआर का काम सभी मतदान केंद्रों पर चल रहा है। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के 752 मतदाता बूथों के अंतर्गत आने वाले सात लाख 71 हजार 82 मतदाताओं के एसआईआर के तहत फॉर्म भरे जा रहे हैं। इस कार्य में बीएलओ बड़े स्तर पर लगे हुए है। एसआईआर के कार्य की निगरानी के लिए सेक्टर-94 स्थित टैफिक कमांड कंट्रोल सेंटर में जिला प्रशासन द्वारा निगरानी केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र से बीएलओ और सुपरवाइजर के कार्यों की...