नोएडा, अक्टूबर 31 -- नोएडा में निर्बाध आपूर्ति देने के लिए 33/11 केवी के 19 नए बिजली उपकेंद्र बनाए जाएंगे। विद्युत निगम ने इसके लिए बीते दिनों सर्वे कराया था। अब नोएडा प्राधिकरण से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। सीईओ ने अधिकारियों को जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं ताकि बिजली उपकेंद्र बन सकें। शहर में स्काडा योजना के तहत बिजली व्यवस्था सुधारी जानी है। इसके लिए विद्युत निगम ने सर्वे किया था। इसके बाद शहर में 33/11 केवी के 19 बिजली उपकेंद्र बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। अब विद्युत निगम ने प्राधिकरण सीईओ को पत्र लिखकर बिजली उपकेंद्रों के लिए जमीन की मांग की है। प्राधिकरण के सीईओ ने विद्युत एंव यांत्रिकी विभाग को उपकेंद्रों के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इन केंद्रों के बनने से जिले के साढ़े चार ल...