नोएडा, जून 11 -- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास गंगाजल की दो मुख्य पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में अगले चार दिन नोएडा में पेयजल का संकट रहेगा। इस लाइन के जरिए 80 क्यूसेक गंगाजल गाजियाबाद के सिद्वार्थ विहार प्लांट से नोएडा आता है। ऐसे में गंगाजल की यह मात्रा बंद होने से आपूर्ति बाधित रहेगी।पाइपलाइन में लीकेज नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-63 और सेक्टर-121 में पानी की पाइपलाइन में लीकेज है। सेक्टर-63 की ग्रीन बेल्ट में 1400 मिमी की पाइपलाइन में लीकेज है। इसके अलावा सेक्टर-121 की सर्विस रोड पर 1000 मिमी की लाइन में खराबी है। इस वजह से इन दोनों लाइन को ठीक किया जा रहा है। इस लीकेज को ठीक करने का काम सोमवार से शुरू किया गया था। यह काम 13-14 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। शहर में होती है गंगाजल की ...