ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा में आज से यूपी ट्रेड शो का शुभारंभ हो रहा है। पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय से सड़क मार्ग से एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे। आयोजन के कारण गुरुवार को रास्तों में बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तरफ जाने के दौरान 10 मिनट पहले ट्रैफिक रोका जाएगा। दिल्ली से कई मंत्री कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे। कई अन्य रास्तों में ट्रैफिक में बदलाव होगा। आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर फोन कर सकते हैं।यहां ट्रैफिक डायवर्टचिल्ला बॉर्डर से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होते हुए ग्रेनो जाने वाले वाहनों को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से सेक्टर-1 गोलचक्कर, सेक्टर-15 के सामने से होते हुए निकाला जाएगा। वाह...