गाज़ियाबाद, जुलाई 3 -- गाजियाबाद। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र में चल रहे एनडी तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में नोएडा वंडर्स ने डीआरजेपी एकेडमी को पांच विकेट से शिकस्त दी। आर्यन को शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गुरुवार को खेले गए मैच में डीआरजेपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में पांच विकेट पर 256 रन का मजबूत स्कोर बनाया। अर्णव ने शानदार 101 रन बनाए। विवेक ने 37 और ध्रुव ने भी 37 रन बनाए। आर्यन चौहान को तीन विकेट और शौर्य को एक विकेट मिला।इसके जवाब में खेलने उतरी नोएडा वंडर्स ने पांच विकेट खोकर 257 रन बनाकर विजय प्राप्त की। कृष्णा ने सर्वाधिक 81 रन, आर्यन चौहान ने 66, आर्यन ने 34 और विराट ने 26 रन बनाए। किशन ने तीन और ध्रुव ने एक विकेट झटका।तीन विकेट लेने के बाद बल्ले से 66 रन की पारी खेलने के लिए आर्यन चौहान ...