गाज़ियाबाद, मई 23 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जा रहे संदीप सूरी स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में एलबी शास्त्री क्लब ने नोएडा वंडर्स को दो विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया। मैच में 66 रन की अहम पारी खेलने वाले बग्गा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में नोएडा वंडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 39.2 ओवर में 200 रन बनाए। नोएडा वंडर्स की ओर से इनेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 रन की पारी खेली। इसके अलावा गगन-आरुष ने 30-30 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम की तरफ से मानस और यथार्थ को दो-दो विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने उतरी एलबी शास्त्री क्लब ने अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में 39.2 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 203...