नोएडा, नवम्बर 25 -- नोएडा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीएलओ ड्यूटी करने वाली एक और शिक्षक ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ड्यूटी के दौरान मानसिक उत्पीड़न और अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इससे पहले बीएलओ के ग्रुप पर दो दिन पहले एक सहायक अध्यापिका पिंकी सिंह ने इस्तीफा दिया था। हालांकि बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया था। इससे पहले गौतमबुद्धनगर जनपद की जिलाधिकारी (डीएम) मेधा रूपम ने एसआईआर में कथित लापरवाही और नियमों का पालन न करने के लिए 60 बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) और सात पर्यवेक्षकों के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज करने का आदेश दिया था। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जारी आदेश के बाद जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 32 के तहत मामले दर्ज किए गए। जिले में एसआईआर का काम चार नवंबर को शुरू हुआ था और यह चार...