नई दिल्ली, जून 25 -- केंद्र सरकार ने गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में 417 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी 2.0) को मंजूरी दी गई। बुधवार को इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा परियोजना को लेकर समीक्षा की, जिसके बाद नोएडा में क्लस्टर निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई। स्वीकृत क्लस्टर परियोजना को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह क्लस्टर 200 एकड़ में फैला होगा, जिसमें 2,500 करोड़ का निवेश आने की उम्मीद है। इसके जरिए 15 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। यह क्लस्टर सड़क, रेल और हवाई मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा होगा। जहां पर इसे बनाया जा रहा है, वह स्था...