नोएडा, मई 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को 40 से अधिक इमारतों को अवैध घोषित किया। इन पर लाल रंग से अवैध लिखा गया ताकि लोगों को धोखाखड़ी से बचाया जा सके। प्राधिकरण की टीम ने एफएनजी मार्ग पर गढ़ी चौखंडी और बसई गांव में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। यहां पर करीब 20 इमारतों पर नोटिस चस्पा कर लिखा गया कि यह इमारत अवैध है। इसी तरह भंगेल, सलारपुर, बरौला और अन्य गांवों में लाल रंग से इमारतों पर अवैध लिखा गया। प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर अवैध निर्माण कर बने होटल, फ्लैट और निर्माणाधीन बिल्डिंगों पर नोटिस चस्पा करने साथ लाल रंग से लिखा गया कि यह बिल्डिंग अवैध है। छह मंजिला फ्लैटों को भी अवैध घोषित किया गया। प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर सर्किल-1 से 10 तक के सभी वरिष्ठ प्रबंधकों ने अपने क्षेत्र में अवैध ...