नोएडा, अगस्त 29 -- नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध इमारतें खड़ी कर लोगों को ठगने वाले 39 आरोपियों को भूमाफिया घोषित किया जाएगा। जिला प्रशासन अगले सप्ताह इन भूमाफिया की लिस्ट पर मुहर लगा सकता है। इसके लिए एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स की बैठक बुलाई गई है। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, सलारपुर खादर में 24 खसरा नंबरों पर लोगों ने अवैध इमारतें बना ली हैं। प्राधिकरण के रोकने के बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। कई बार नोटिस जारी किए गए। इन खसरा नंबरों की सूची विज्ञापनों में छापी गई। यहां पर होने वाले निर्माणों को अवैध घोषित किया गया। लोगों से अपील की गई कि यहां पर किसी तरह की खरीद-फरोख्त न करें। यह सारी कवायद बेनतीजा रही। इसके बाद नोएडा प्राधिकरण ने 39 लोगों और उनके अवैध निर्माणों को चिह्नित कर इसकी सूची जिला प्रशासन को सौंपी और उन्हें भूमाफिया घोषित क...