नोएडा, जून 11 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम द्वारा उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति के लिए 864 किलोमीटर विद्युत लाइन भूमिगत करने का कार्य किया जाएगा। यह लाइन 25 वर्ष पुरानी होने की वजह से भूमिगत करने का कार्य किया जाएगा। इसमें 33 केवी और 11 केवी की लाइन शामिल है। 83 करोड़ रुपये की लागत से लाइन को बदलने का कार्य किया जाएगा। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार 25 वर्ष पुरानी 33 केवी की 90 किलोमीटर लाइन को बदला जाएगा। इसके साथ ही 25 वर्ष पुरानी 11 केवी की 774 किलोमीटर लाइन को बदला जाएगा। यह लाइन जर्जर व काफी पुरानी होने की वजह से आए दिन लाइनों में लोकल फॉल्ट की समस्या आ रही है। इससे वजह से लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की इस तरह की परेशानी दो देखते हुए विद्युत निगम ने सर्वे कराके इन लाइन को बदलने का नि...