नोएडा, जून 21 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहरवासियों ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे उत्साह के साथ योग किया। उमस भी योग के प्रति लोगों के जूनुन को रोक नहीं सकी। शहर में 200 से अधिक स्थानों पर पचास हजार से अधिक लोगों ने किया गया। योग में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। योग शिविर में सभी आयु व आय वर्ग के लोगों ने मिलकर योग किया। इसके साथ ही योग के होने वाले लाभों के बारे में भी चर्चा करते रहे। सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम में भाजपा और सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह रहे और महानगर अध्यक्ष महेश चौहान रहे। इस मौके पर प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कहा योग का अर्थ जोड़ना है। योग का अभ्यास व्यक्ति के शरीर, मन और आत्मा को जानना है। निय...