नोएडा। हिन्दुस्तान, फरवरी 25 -- नोएडा सेक्टर-100 वोडा महादेव मंदिर के सामने अधूरी पड़ी सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस जमीन को लेकर नोएडा प्राधिकरण और किसान के बीच सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा था। इस केस में प्राधिकरण की जीत हुई है। सड़क बनने से सेक्टर-49, 46, 47, 48 से सेक्टर-99, 107 की तरफ जाने वालों को आसानी होगी। इससे लोगों का दो किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर बच जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि वोडा महादेव मंदिर के सामने सड़क का रास्ता करीब 65 मीटर हिस्से में बंद पड़ा हुआ है। यह 45 मीटर चौड़ी सड़क है। यहां सड़क नहीं बनी हुई है और झुग्गियां बनी हुई हैं। इसकी वजह यह है कि इस जमीन को लेकर नोएडा प्राधिकरण व किसान के बीच मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन था। किसान यह जमीन प्राधिकरण को देने को तैयार नहीं था। मामला न्यायालय में ह...