नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 20 -- नोएडा फेज-2 थाना क्षेत्र में कंटेनर की छत पर चढ़कर त्रिपाल लगा रहे ड्राइवर को 11 हजार केवी की लाइन से करंट लग गया। इससे उसका सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना फेज-2 कोतवाली पुलिस को दी। मृतक की पहचान मेवात निवासी नासिर के रूप में हुई है। उसने हादसे से आधे घंटे पहले घरवालों को फोनकर शनिवार दोपहर तक आने की बात कही थी। फेज-2 में विद्युत निगम का 33/11 केवी का बिजली सब-स्टेशन है। इससे 11 हजार केवी की लाइन भूड़ा गांव आ रही है। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे भूड़ा गांव के शिव मंदिर के पास कंटेनर से माल को उतारने और चढ़ाने का काम हो रहा था। इसी दौरान मेवात निवासी कंटेनर ड्राइवर नासिर कंटेनर की छत पर चढ़कर त्रिपाल लगाने लगा, तभी उसके सिर पर 11 हजार क...