नोएडा, जुलाई 2 -- नोएडा के सेक्टर-52 में 46 वर्षीय अधेड़ ने घर में घुसकर पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। घटना के समय परिजन घर में नहीं थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। सेक्टर 52 में दंपति अपनी 10 वर्षीय बेटी के साथ दो मंजिला घर में रहते हैं। करीब डेढ़ साल पहले दंपति ने यहां किराये के मकान में रहना शुरू किया था। बच्ची के पिता बीमा सेक्टर में कार्यरत हैं, जबकि उसकी मां शोरूम के कार्यालय में नौकरी करती हैं। रविवार दोपहर को बच्ची के पिता हरियाणा के नरवाना में किसी काम से गए थे, जबकि मां शोरूम गई थी। छात्रा घर पर अकेली थी। पांच बजे के करीब बच्ची ने अपनी मां के पास कॉल की और कहा कि जब वह कमरे में सो रही थी, तभी पहली मंजिल पर रहने वाले अंकल नीचे आए और गंदी हरकत करनी शुरू कर दी। इसके...