नई दिल्ली, जनवरी 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नोएडा एसटीएफ ने शुक्रवार को फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। उन पर 100 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी करने का आरोप है। आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, नौ मोबाइल, तीन आधार कार्ड और 55,840 रुपये बरामद हुए। एसटीएफ के डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपियों को सूरजपुर स्थित कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान हरदीप सिंह उर्फ प्रिंस, जितेंद्र झा, पुनीत अग्रवाल और शिवम निवासी नई दिल्ली के रूप में हुई। यह गिरोह फर्जी दस्तावेज से फर्जी फर्मों का पंजीकरण कर उनके नाम से जाली सेल्स इनवाइस और ई-वे बिल जारी कर, इन्हें वास्तविक व्यापारिक फर्मों को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के रूप में बेचता था। संगठित फर्जीवाड़े स...