ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 24 -- नोएडा विकास प्राधिकरण के सुपरटेक की परियोजनाओं पर छह हजार करोड़ रुपये से अधिक बकाया हैं। इससे 4300 से अधिक फ्लैट की रजिस्ट्री अटकी हुई हैं। प्राधिकरण ने बकाया रकम लेने के लिए नोटिस देने के अलावा ज्यादा सख्ती नहीं बरती। नोएडा में सुपरटेक की ग्रुप हाउसिंग के अलावा व्यावसायिक और मिक्स लैंड यूज परियोजनाएं भी हैं। नोएडा प्राधिकरण ने 28 मार्च 2011 को भूखंड संख्या-3, सेक्टर-94 का आवंटन मैसर्स सुपरटेक रियल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को किया था। इस भूखंड पर सुपरनोवा परियोजना का निर्माण हुआ है। इस भूखंड का क्षेत्रफल 70002 वर्ग मीटर है। भूउपयोग आवासीय और करीब आठ हजार वर्ग मीटर व्यावसायिक, दोनों शामिल हैं। आवंटन के वक्त भूखंड की कीमत 913 करोड़ रुपये थी। इसके बाद बिल्डर ने इस पर नक्शे पास करवाए और फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) भी ल...