नोएडा, फरवरी 13 -- स्पेशल टास्क फोर्स ने नोएडा में एक साइबर ठगी करने करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग डिजिटल अरेस्ट कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि ये सभी लोगों को डिजिटल अरेस्ट करके उनसे गेमिंग या ट्रेडिंग एप्लिकेशन के माध्यम से पैसे ठगते थे। अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने ठगी की गई रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलने के लिए एक 'खच्चर खाते' का इस्तेमाल कर 'हवाला' नेटवर्क के माध्यम से रकम बांटते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहन सिंह उर्फ ​​रॉकी, अरमान और संयम जय के रूप में हुई है। उन्हें नोएडा के सेक्टर 45 के एक होटल से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ नोएडा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपी लोगों को डिजिटल तरीके स...