नोएडा। हिन्दुस्तान, अगस्त 5 -- नोएडा सेक्टर-62 स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोलॉजी के पास सोमवार दोपहर सीएनजी कार के अंदर दो लोगों के शव मिले। कार का एसी चालू होने के कारण दम घुटने से दोनों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय सचिन शर्मा की दोस्ती पड़ोस के 50 वर्षीय लक्ष्मी शंकर से थी। दोनों कैब चालक थे। सचिन और लक्ष्मी रविवार शाम को अपने घरों से निकले, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजन पूरी रात दोनों को तलाशते रहे। सोमवार दोपहर 12 बजे तक भी दोनों से कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिजन और परेशान हो गए। सचिन के मोबाइल पर कॉल जा रही थी, लेकिन फोन उठ नहीं रहा था। खोड़ा गांव के कुछ लोगों ने दोपहर करीब...