नोएडा, दिसम्बर 7 -- नोएडा के फेज-2 थाने पुलिस ने याकूबपुर गांव में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को बिहार के भोजपुर जिले से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शादी से इनकार करने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद कर ली। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि याकूबपुर गांव में रहने वाली 25 वर्षीय युवती सोनू उर्फ सोनी को उसके प्रेमी कृष्ण कुमार ने 28 नवंबर की रात को गोली मार दी थी। युवती की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात के बाद हत्यारोपी भाग गया था। पुलिस से बचने के लिए वह गुजरात और बिहार के कई ठिकानों में रहा। सेंट्रल नोएडा जोन की फेज-2 पुलिस ने बिहार पुलिस की मदद से हत्यारोपी को भोजपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया। उसे ट्रांजिट रिमांड पर नोएडा लाया गया। वारद...