ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा के डाबरा गांव में मंगलवार की शाम उस वक्त गर्व और भावुकता से भर उठी, जब शहीद सुरेश सिंह भाटी की बेटी की शादी में देश की हिफाजत करने वाले साथी जवान कन्यादान करने पहुंचे। पंजाब से आए 50 से अधिक जवान जैसे ही विवाह स्थल पर पहुंचे, परिवार वालों की आंखें नम हो गईं। ऐसा लगा कि मानों शहीद सुरेश सिंह खुद अपनी बेटी को आशीर्वाद देने आए हों। डाबरा गांव में हुई इस शादी की हर कोई चर्चा कर रहा है। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ शादी नहीं, बल्कि शहादत और साथियों की निष्ठा की अटूट मिसाल है। सुरेश सिंह भाटी पांच जुलाई 2006 को कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनकी बेटी मुस्कान की बारात कासना गांव से आई। एडवोकेट पवन भाटी ने बताया कि उनकी भतीजी मुस्कान की शादी विजय चपराणा से हुई। वैवाहिक कार्यक्रम में श...