निशांत कौशिक। नोएडा, अक्टूबर 23 -- नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर में पहली बार विदेशी कंपनी ने दस्तक दी है। अमेरिका की लग्जरी वॉच बनाने वाली और कई देशों में रियल स्टेट सेक्टर में सक्रिय जैकब एंड कंपनी ने एम3एम के साथ नोएडा में पहले प्रोजेक्ट की घोषणा की। इस प्रोजेक्ट का निर्माण सेक्टर 97 में होगा। यहां पर दो चरणों में 250 फ्लैट बनाए जाएंगे। इनकी कीमत 14 करोड़ से 25 करोड़ रखी गई है। जिले में ग्रुप हाउसिंग की शुरुआत वर्ष 2009-10 से हुई थी। 15 साल के सफर में ग्रुप हाउसिंग के प्रोजेक्ट नए शिखर पर पहुंच गए हैं। नोएडा में अल्ट्रा लग्जरी प्रीमियम रेंज के महंगे फ्लैटों की भी शुरुआत हो चुकी है। नोएडा में अमेरिका की जैकब एंड कंपनी ने सबसे महंगे फ्लैटों का प्रोजेक्ट लांच कर दी है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण अमेरिका और भारतीय कंपनी एम3एम मिलकर करेगी। यह भा...